पंचायत चुनाव के दौरान शराब के नशे में धुत नगर सैनिक ने पुलिस कर्मी से की मारपीट, गिरफ्तार

पंचायत चुनाव के दौरान शराब के नशे में धुत नगर सैनिक ने पुलिस कर्मी से की मारपीट, गिरफ्तार

सूरजपुर। दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. सूरजपुर जिले के प्रेमनगर रघुनाथपुर मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से नगर सैनिक ने मारपीट की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, नगर सैनिक नशे में धुत था और उसने मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी से विवाद के बाद मारपीट कर दी. घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।