विधायक के बेटे ने ऑनलाइन मंगवाया था 33 हजार कीमती जूता, कंपनी ने जूती भेज की धोखाधड़ी

विधायक के बेटे ने ऑनलाइन मंगवाया था 33 हजार कीमती जूता, कंपनी ने जूती भेज की धोखाधड़ी

बिलासपुर। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के बेटे ने ऑनलाइन जूता मंगाया। कंपनी ने उसे जूती भेज दी। ​शिकायत करने पर वापस लेने से भी मना कर दिया। पुलिस ने इसमें धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। रामा लाईफ डी-100 निवासी देवव्रत सिंह अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के बेटे हैं। उनका आरोप है कि 23 जुलाई को उन्होंने क्रेप डॉग क्रीव कंपनी से 32 हजार 999 रुपए में ऑनलाइन एडिडास येजी बूस्ट 350 वीटू एमएक्सओएटी कंपनी का जूता ऑनलाइन मंगाया था। 30 जुलाई को डिलीवरी हुई। देवव्रत सिंह तब छत्तीसगढ़ से बाहर थे। 14 अगस्त को वापस लौटे। बॉक्स खोलकर देखा तो जूते की जगह जूती भेज दी गई थी। देवव्रत सिंह ने इसकी शिकायत ई-मेल से कंपनी में की तो वहां से जवाब आया कि इसमें उनकी कोई भी गलती नहीं है। उन्होंने वहीं सामान भेजा है जो ऑर्डर किया गया था।