कोचिये और व्यापारी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई,500 बोरी धान जब्त
जीपीएम. धान खरीदी केंद्रों में घटिया दर्जे का धान खपाने की शिकायत के बाद प्रशासन ने कारवाई करते हुए सिवनी धान खरीदी केंद्र में लगभग 350 बोरी घटिया दर्जे का पुराना धान जब्त किया गया है. वहीं व्यापारी से धान खरीद कर लरकेनी धान खरीदी केंद्र में खपाने आए कोचिये का धान भी जब्त किया गया है. धान खरीदी शुरू होते ही खरीदी केंद्रों में कोचिये एवं व्यापारी भी सक्रिय हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती इलाका होने की वजह से यहां के धान खरीदी केंद्रों में कोचिये एवं व्यापारी बड़ी तादाद में सक्रिय रहते हैं. व्यापारी किसानों के नाम पर घटिया दर्जे का धान खरीदी केंद्रों में खपाते हैं. हालांकि प्रशासन ने गुणवत्ता युक्त धान खरीदी करने के लिए एक बड़ी टीम बना रखी है. जिसमें औचक निगरानी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर धान की ग्रेडिंग करने के लिए कृषि अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभाग प्रमुखों को लगाया गया है. इन सब के बावजूद व्यापारी प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर खरीदी केंद्रों में अपना धान खाने में सफल हो रहे हैं. आज शिकायत मिलने के बाद सिवनी धान खरीदी केंद्र में किसान के नाम पर अपना पुराना घटिया घुन लगा धान बेच रहे दो अलग-अलग किसानों से लगभग 336 सौ बोरी धान जप्त कर लिया गया. किसान ने उस व्यापारी का भी नाम बताया जो किसान के नाम पर अपना घटिया धान खरीदी केंद्र में खपा रहा था. वहीं लरकेनी धान खरीदी केंद्र में पेंड्रा के व्यापारी से पिकअप में धान लोड कर सीधे धान खरीदी केंद्र खपाने ला रहे कोचिये का 2 पिकअप वाहन धान खरीदी केंद्र में प्रशासन ने जब्त किया है.