वरिष्ठ अधिवक्ता वीजी  तामस्कर का निधन

वरिष्ठ अधिवक्ता वीजी  तामस्कर का निधन

दुर्ग। आर्य नगर मोहन नगर दुर्ग निवासी भिलाई स्पात संयंत्र  के ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आरएसएस के पूर्व प्रान्त संघचालक, वरिष्ठ अधिवक्ता वीजी तामस्कर का निधन 12 फरवरी को रामकृष्ण केअर हॉस्पिटल में हो गया। वे विगत 20 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थे। अंतिम संस्कार गुरुवार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे हरना बांधा मुक्तिधाम दुर्ग में किया जाएगा। उनके निधन पर दुर्ग जिला बार एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।