नीता जैन ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत, मतदाता के बदले रजिस्टर में किया स्वयं का हस्ताक्षर

नीता जैन ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत, मतदाता के बदले रजिस्टर में किया स्वयं का हस्ताक्षर

दुर्ग। नीता जैन ने वार्ड no 31 के रिटर्निंग आफिसर के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग की है । नीता जैन का आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदाता के हस्ताक्षर बदले स्वयं का हस्ताक्षर रजिस्टर में किया है । 

नीता जैन ने बताया की वार्ड नं 31 में मतदान के समय रजिस्टर पर मतदाताओं के हस्ताक्षर न लेकर रिटर्निंग आफिसर शिव नारायण पटेल ने स्वयं का हत्याक्षर किया है जो कि जाल साजी का अपराध है।