सरकारी स्कूल और पीएचसी में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से मिलेंगे अभूतपूर्व परिणाम-रिकेश सेन
देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र में आम बजट में महत्वपूर्ण फोकस-रिकेश सेन
 
                                भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज पेश हुए आम बजट को गरीबों के कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया है। श्री सेन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 8वें आम बजट में देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र पर फोकस किया गया है। बजट में जहां किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ा कर 5 लाख रुपये किए जाने से किसानों को बड़ा लाभ होगा वहीं प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आम बजट में ग्रामीण विकास, किसान सशक्तिकरण और देश की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।
बजट में वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव के साथ ही रेलवे के लिए 2 लाख 55 हजार 445 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया है। नई रेल लाइन के लिए 32 हजार 235 करोड़ रुपये, दोहरीकरण के लिए 32 हजार करोड़ के आलावा कंप्युटराइजेशन के लिए 428 करोड़ का अलॉकेशन तथा 4550 करोड़ रुपए में गेज कन्वर्जन होगा। रेलवे उपभोक्ता के लिए 12 हजार 118 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह बजट आबंटन रेलवे के विकास और सुधार के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगा।
स्कूलों और पीएचसी को डिजिटली सशक्त, शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच बनाने सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने का निर्णय अभूतपूर्व है। 12 लाख तक की इंकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगने से आम मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी और वे अपनी आय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। वित्त मंत्री की तरफ से ये भी बताया गया है कि अगले हफ्ते संसद में इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा यानि देश में अब नया इनकम टैक्स कानून बनाया जाएगा। श्री सेन ने कहा कि आज का केंद्रीय बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक है। बजट में वित्त मंत्री ने गरीबों के कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण और स्वागतेय कदम उठाए हैं।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            