प्रतिबंध और कार्रवाई के बावजूद आज भी दुर्ग जिले में खुलेआम बिक रहा चाइनीज-नायलॉन मांझा
भिलाई। प्रतिबंध लगने और दुकानों पर कार्रवाई के बावजूद दुर्ग जिले के कई दुकानों में आज भी खुलेआम चाइनीज और नायलॉन मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर गत दिनों चायनीज और नायलॉन मांझा बेचने वालों पर दुर्ग जिले में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। दुर्ग और भिलाई नगर निगम क्षेत्र में स्थित कई दुकानों पर कार्रवाई की गई। इसके बाद भी कई दुकानदारों द्वारा आज भी चाइनीज और नायलॉन मांझा बेचा जा रहा है। सर्कुलर माकेट पावर हाउस के आगे महावीर भवन रोड और उसके आसपास स्थित करीब सभी पतंग दुकानों में चाइनीज और नायलॉन मांझा खुलेआम बिक रहा है।