भिलाई: किश्त नहीं पटाया तो ग्राहक से बदसलूकी, सुपेला थाने में बैंक कर्मचारी की शिकायत

भिलाई: किश्त नहीं पटाया तो ग्राहक से बदसलूकी, सुपेला थाने में बैंक कर्मचारी की शिकायत
प्रार्थी से बदसलूकी करने वाला HDB बैंक कर्मचारी प्रमोद कुमार दास

शिकायतकर्ता लक्ष बत्रा

भिलाई। किश्त नहीं पटाने पर एक प्राइवेट बैंक कर्मचारी द्वारा ग्राहक से बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है। सुपेला पुलिस ने धरा 155 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर सड़क 21 A भिलाई निवासी शिवानी बत्रा पति लक्ष्य बत्रा भिलाई के सुपेला स्थित एक दुकान से 32 इंच का टीवी HDB से फाइनेंस करवाई थी। फैमिली में किसी का निधन हो जाने पर उन्हें बाहर जाना पड़ा था। वापस आने पर लक्ष बत्रा सुपेला स्थित HDB के ऑफिस में जाकर अपने परिस्थिति से अवगत कराया तथा कहा कि कुछ ही दिन में किश्त दे दिया जाएगा। इस पर HDB फाइनेंस कंपनी के प्रमोद कुमार दास उम्र 42 वर्ष निवासी सेक्टर 7 सड़क 21 ए भिलाई द्वारा प्रार्थी से अपशब्द कहते हुए वाद विवाद किया गया। प्रार्थी लक्ष बत्रा ने क्राइम डॉन को बताया कि इस दौरान बैंक कर्मचारी प्रमोद कुमार दास द्वारा कई जातिसूचक अपशब्द कहते हुए पगड़ी उछलने की भी बात कही गई। बत्रा ने यह भी कहा कि बैंक कर्मचारी प्रमोद कुमार दास ने हाथ में बंदूक थामे फोटो दिखाते हुए उन्हें धमकाने की भी कोशिश की।

फाइनेंस कंपनी तथा टीवी बेचने वाले संस्था के बिलों में भी झोलझाल...

सही और सटीक खबरों के लिए पढ़ते रहें क्राइम डॉन ..