दुर्ग में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़े उत्तर प्रदेश के दो गांजा तस्कर, 5.65 लाख का माल जब्त
कोतवाली पुलिस ने 28 केजी गांजा के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्कर को पकड़ा है। जब्त गांजा की कीमत करीब 5 लाख 60 हजार रुपए है
दुर्ग। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने 28 केजी गांजा के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्कर को पकड़ा है। जब्त गांजा की कीमत करीब 5 लाख 60 हजार रुपए है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से गांजा विक्रय/परिवहन करने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं। दिनांक 05.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल दुर्ग के आगे नल घर के पास 01. शैलेन्द्र कुमार पाठक पिता रविन्द्र नाथ पाठक उम्र 46 साल, 02. शैलेष कुमार लालमन प्रसाद उम्र 24 साल दोनों निवासी कबीर नगर उत्तरप्रदेश को अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर कब्जे से 28.200 किलो ग्राम गांजा कीमती 5,60,000 रुपए एवं एक मोबाईल कीमती 5000 रुपए कुल जुमला कीमती 5,65,000 रुपए को शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपीगणों का कृत्य धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 20 (बी) के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 624/2024, धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 20 (बी) के तहत् कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में सउनि पूरनदास, प्र.आर. चेतन साहू, योगेश चंद्राकर, आर. उत्कर्ष सिंह, प्रशांत पाटनकर, अलाउद्दीन शेख, सुरेश जायसवाल, आर. चालक नवीन यादव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- शैलेन्द्र कुमार पाठक पिता रविन्द्र नाथ पाठक उम्र 46 साल, निवासी कबीर नगर उत्तरप्रदेश
- शैलेष कुमार पिता लालमन प्रसाद उम्र 24 साल निवासी कबीर नगर उत्तरप्रदेश