BBS का ड्राइंग कॉम्पिटिशन 1 दिसंबर रविवार को, पिछले साल एक हजार से भी अधिक बच्चे हुए थे शामिल

भिलाई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा नर्सरी से लेकर कक्षा 10 वीं तक के बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन 1 दिसंबर रविवार को दुर्ग जिले में किया गया है। बता दें कि पिछले वर्ष हुए आयोजन में 1 हजार से भी अधीक बच्चे ड्राइंग कॉम्पिटिशन में शामिल हुए थे और हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में सबसे ज्यादा 195 बच्चों ने हिस्सा लिए थे।
समाज के राजदीप सेन ने बताया कि ड्राइंग कॉम्पिटिशन दुर्ग जिले के 15 से भी अधिक स्थानों पर आयोजित की जाएगी। सभी सेंटरों में समाज की और से बच्चों को ड्राइंग शीट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से ड्राइंग कॉम्पिटिशन प्रारंभ होगी। ग्रुप ए में नर्सनी से लेकर क्लास वन, ग्रुप बी में कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा चौथी, ग्रुप सी में कक्षा पांचवीं से कक्षा सातवीं और ग्रुप डी में कक्षा 8 वीं से कक्षा 10 वीं तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं।
विजेता प्रतिभागियों को 22 और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। भिलाई बंगाली समाज के पदाधिकारियों ने बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुवांकर रॉय ने दी है।
इसे भी पढ़ें
ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों और मंदिर समितियों को किया गया सम्मानित, फूड कोर्नरों पर रही खचाखच भीड़
https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-10833
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1