पेशाब में डूबा भिलाई नगर निगम का यह सार्वजनिक शौचालय
लंबे समय से नहीं हुई साफ सफाई, पानी की सप्लाई भी बंद
भिलाई। नाम बड़े और दर्शन छोटे मुहावरे को चरितार्थ करता भिलाई नगर निगम का यह सार्वजनिक शौचालय, जहां लंबे समय से साफ सफाई नहीं होने के कारण लबालब पेशाब भर गया है। जबकि इस शौचालय के दीवारों पर बड़े-बड़े और सुंदर अक्षरों में साफ सफाई और पानी की सुविधा को लेकर कई स्लोगन लिखे हुए है। बताया जाता है कि ठेका समाप्त हो गया है। इसका मतलब जब तक इस सार्वनजनिक शौचालय का ठेका नहीं हो जाता तब तक व्यापारियों व आम जनता को गंदगी का सामना करना पड़ेगा और शौच के लिए आने वाले लोगों को अपने साथ लोटा या बॉलट में पानी भी लाना पड़ेगा।
भिलाई नगर निगम के वार्ड 17 अंतर्गत आकाशगंगा स्थित प्रेस कॉम्पलेक्स में एक सामुदायिक सह सार्वजनिक शौचालय है। यहां लंबे समय से साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का आलम है। स्थिति यह है कि पेशाब से शौचालय भर गया है। यहां नल तो लगे हैं, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है। वॉश बेसिन सिर्फ शो पिस बनकर रह गया है। इस सार्वजनिक शौचालय में प्रवेश करते ही आपको बड़े-बड़े अक्षरों में साफ सफाई को लेकर कई स्लोगन जैसे यह शौचालय 24x7 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलबध है, इस शौचालय में उपयोग किया गया पानी ट्रीटमेंट प्लांट में री-ट्रीट किया जाता है, पानी की हर एक बूंद कीमती है, कृपया इसे व्यर्थ न बहाएं, सौंदर्यीकरण के लिए पौधरोपण भी किया गया है, जल है तो कल है, आदि स्लोगन नजर आएंगे, लेकिन वर्तमान स्थिति इसके विपरित है।
बता दें कि वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के आकाशगंगा परिसर भिलाई के बड़े व्यापारिक क्षेत्रों में से एक है। प्रेस कॉम्पलेक्स में स्थित इस सार्वजनिक शौचालय में आसपास के लोग बड़ी संख्या में हल्का होने आते है, लेकिन व्याप्त गंदगी और पानी नहीं होने के कारण यहां के व्यापारी सहित आम जनता को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि साफ सफाई को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करने वाले जनप्रतिनिधि सहित नगर निगम के कोई अधिकारी-कर्मचारी यहां झांकने तक नहीं आते। वहीं इसे मामले में जब वार्ड 17 के पार्षद भोजराज सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सार्वजनिक शौचालय का ठेका निरस्त हो गया होगा। इस कारण साफई नहीं हो पा रही है।