सीआरपीएफ ने मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादियों को मार गिराया

सीआरपीएफ ने मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादियों को मार गिराया

मणिपुर। सीआरपीएफ ने जिरीबाम में मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के भी घायल होने की सूचना है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल तक एयरलिफ्ट किया गया है। उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था, जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई है। मणिपुर के जिरिबाम जिले में सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे कुकी उग्रवादियों ने बोरोबेकेरा उपमंडल के जकुराडोर करोंग में मौजूद सीआरपीएफ चौकी पर हमला किया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया।


 इससे पहले मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में पिछले तीन दिनों के भीतर तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई हथियार, गोला-बारूद और आईईडी जब्त किए हैं। असम राइफल्स ने सोमवार को एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चुराचांदपुर जिले के एल खोनोमफाई गांव से सटे जंगल में एक अभियान के दौरान एक .303 राइफल, दो नौ एमएम पिस्तौल, छह 12 सिंगल बैरल राइफल, एक .22 राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान जब्त किया।