लाठी चार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे वकील, जज को निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

वकीलों ने सुबह कोर्ट परिसर के गेटों पर ताला डालकर बंद कर दिया

लाठी चार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे वकील, जज को निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद। जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। वकीलों ने मंगलवार को कचहरी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है। इससे कचहरी की तरफ आने वाले वादकारियों को घूमकर आना पड़ रहा है। वहीं, जिला जज अनिल कुमार को निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद और जिला बार एसोसिएशन दोनों का धरना चल रहा है। अधिवक्ता जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

बताया गया कि आज बार एसोसिएशन ने बार सभागार के बाहर धरना देने की बजाय कचहरी के मुख्य मार्ग पर धरना शुरू किया है। वकील आज भी किसी कोर्ट में अपने मामलों में पेश नहीं हो रहे हैं। वकीलों ने सुबह कोर्ट परिसर के गेटों पर ताला डालकर बंद कर दिया। जिला जज कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकील अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वकीलों ने जिला जज को निलंबित करने की मांग की है। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व तत्काल गैर जिला ट्रांसफर की मांग की है।