SBI के इस मैनेजर ने मुर्दे के नाम पर निकाला फर्जी लोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

SBI के इस मैनेजर ने मुर्दे के नाम पर निकाला फर्जी लोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर। एसबीआई के बैंक मैनेजर ने किसान क्रैडिड कार्ड से फर्जी तरीके से लोन निकाला है। आरोपी बैंक मैनेजर ने मृत व्यक्ति के नाम पर ये लोन निकाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लखनपुर का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार SBI लखनपुर के बैंक मैनेजर कुमार देवेन्द्र ने 2008 में मृत व्यक्ति के नाम पर 2014 में लोन निकाला था, जिसमें सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए।  मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर को ​गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार रामअवतार निवासी खुटिया थाना उदयपुर ने 8 जुलाई को लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जमीन संबंधी दस्तावेज बी-वन निकालने के दौरान अपने पैतृक जमीन में पिता रामचरण के नाम से 2 लाख 18 हजार रुपये का केसीसी लोन स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा लखनपुर से होना एवं उक्त जमीन बैंक में बंधक होने की जानकारी प्राप्त हुई। प्रार्थी के पिता की वर्ष 2008 में ही मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर बलराम बसोर, दरोगा दास, सीताराम कंवर, नन्दलाल राजवाड़े, विजय सिंह, बृजलाल यादव को पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था।