अब रायपुर में बड़े विमानों की हो सकेगी लैंडिंग
रायपुर एयरपोर्ट पर एटीसी टावर की शुरुआत
रायपुर। प्रदेश में पहली बार हाइटेक एटीसी टावर शुरू किया गया है । इस नए टावर को लम्बे समय सेरनवे के आखिरी छोर पर तैयार किया जा रहा था। गुरुवार को इसे शुरू कर दिया गया। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के संकेत भी दिए हैं।
एटीसी टावर शुरू होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में नए एटीसी टावर की शुरुआत हुई है। यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसे साकार करने में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तत्परता के साथ कदम उठाए गए समन्वय किया गया प्रदेश के नागरिकों को मैं बधाई देता हूं।
नया टावर उन्हीं आधुनिक सुविधाओं से लैस है जैसे मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों के एटीसी। इस एटीसी टावर के शुरू हो जाने से अब बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में रायपुर एयरपोर्ट बेहतर साबित होगा। इसकी वजह से अब और रायपुर के एयरपोर्ट पर जंबो विमान, सेना के कार्गो और फाइटर प्लेन एअरबस जैसे बड़े विमान आसानी से लैंड कर सकेंगे। एटीसी टावर में बैठकर 360 डिग्री पर निगरानी की जा सकती है 40 मीटर ऊंचा यह टावर छत्तीसगढ़ के ऊंची इमारतों में से एक है।