भारत भ्रमण के नाम पर 64 हजार की धोखाधड़ी

भारत भ्रमण के नाम पर 64 हजार की धोखाधड़ी

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में शिक्षक से पूर्वोत्तर भारत भ्रमण के नाम पर 64 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिक्षक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा क्षेत्र के गीतांजली सिटी फेज 2 में रहने वाले विकास मांडवकर शिक्षक हैं। मई 2022 में उन्होंने पूर्वोतर भारत के गंगटोक घूमने के लिए ट्रेवल्स कंपनी यूनिक हालिडे से संपर्क किया। सिक्कीम और वापसी में दार्जलिंग होते हुए हावड़ा बिलासपुर के लिए शिक्षक ने ट्रेवल्स कंपनी के एकाउंट में 15 मई को 26 हजार स्र्पये, 18 मई को 25 हजार व 13 हजार 500 स्र्पये का भुगतान किया। इसके बाद भी कंपनी की ओर से उनकी कंफर्म टिकट की सूचना नहीं दी गई। बाद में शिक्षक ने कंपनी के टेलीफोन नंबर पर संपर्क किया तो उनके लिए तत्काल कोटे से टिकट कराने की बात कही गई। इसके लिए उसने 14 हजार स्र्पये की मांग की गई। धोखाधड़ी की आशंका पर शिक्षक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इसकी जांच के बाद सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।