क्लर्क निकला 'कुबेर', घर से मिल चुके 85 लाख रुपए कैश
भोपाल(एजेंसी)। भोपाल में बुधवार को मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क के घर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने छापा मारा। छापे के दौरान क्लर्क हीरो केसवानी ने जहर खा लिया। अभी तक करोड़ों की संपत्ति उजागर हो चुकी है। केसवानी के घर अभी भी आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की कारर्वाई चल रही है। मेडिकल एजुकेशन डिपाटर्मेंट में क्लर्क हीरो केसवानी के घर से अब तक 85 लाख कैश और 12 से ज्यादा प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है। इसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। अब तक 3 कार, 1 स्कूटर, बैरागढ़ में डेढ़ करोड़ के मकान का पता चला है। सतपुड़ा भवन में 6वीं मंजिल पर इनका दफ्तर है। अभी केसवानी आयुष्मान भारत योजना और स्वशासी संस्था सेक्शन का काम देख रहे थे। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद ऊटए के बाबू हीरो केशवानी को सस्पेंड कर दिया गया है, उन्हें भोपाल से सागर मेडिकल कॉलेज में अटैच किया गया है। चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ जितेंन शुक्ला ने इसकी पुष्टि की हैं।
हीरो केसवानी ने 4 हजार रुपए की शुरुआती सैलरी से शुरुआत की थी। सातवें वेतनमान के बाद 50 हजार रुपए सैलरी मिल रही थी। इनकी अधिकांश प्रॉपर्टी पत्नी के नाम मिली। जहर पीने के बाद केसवानी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।