बिजली विभाग का गजब कारनामा: भेज दिया 34 अरब का बिल, उपभोक्ता अस्पताल में भर्ती
ग्वालियर(एजेंसी)। मध्य प्रदेश में बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक उपभोक्ता के घर 3 हजार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल भेज दिया। जिससे देखकर उपभोक्ता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। बताया गया है कि उभोक्ता हार्ट पेशेंट हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कारनामा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में देखने को मिला है।
शहर के पाश इलाके सिटी सेंटर में मेट्रो टॉवर के पीछे शिव बिहार कॉलोनी में प्रियंका गुप्ता का घर है। प्रियंका ग्रहणी हैं और उनके पति संजीव पेशे से वकील हैं। संजीव बताते हैं कि इस बार उनका बिजली बिल 3 हजार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा का आया। जिसे देखकर उनकी पत्नी प्रियंका का बीपी बढ़ गया और उनके पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जो हार्ट पेशेंट हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। जहां उनका इलाज जारी है।
बिल अधिक भेजने की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिजनों का कहना है कि विभाग ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए बिल संशोधित कर भेज दिया। अब दोबारा 1300 रुपये का बिल भेजा है। बिजली बिजली कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि ये मानवीय भूल है और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कारर्वाई की गई है। असिस्टेंट रेवेन्यू आॅफिसर को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, ऊर्जा मंत्री का कहना है कि मामले में कारर्वाई की गई है। बिल को ठीक कर दिया है। प्रदेश में बिजली कंपनी की मनमानी से लोग परेशान हैं। कहीं लोग पॉवर कट की समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो कहीं बढ़ा हुआ बिजली का बिल उन्हें मुसीबत में डाल रहा हैं।