खाद की कालाबाजारी पर 3 दुकानों के लाइसेंस निरस्त
छापेमारी करने निकले कृषि विभाग के अधिकारी
बिलासपुर। कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद व्यापारियों पर कार्रवाई की। इस दौरान अफसरों ने गड़बड़ी मिलने पर तीन दुकानों का लाइसेंस तीन सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। खास बात यह है कि अफसरों ने इन्हीं तीन दुकानों का ही निरीक्षण किया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।मुख्यमंत्री बघेल ने बुधवार को अपने निवास में खाद-बीज की उपलब्धता के साथ ही कृषि कार्य को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्हें पता चला कि प्रदेश में खाद की किल्लत है और किसानों को ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। प्राइवेट दुकानों में खाद की ओवर रेटिंग चल रही है और सोसायटी में खाद नहीं मिल रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।सीएम की नाराजगी के बाद कलेक्ट सौरभ कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग के अफसरों की टीम ने तखतपुर और मस्तूरी विकासखंड में खाद दुकानों में छापेमारी की। बिल्हा के सेलर गांव के पिंटू कृषि केंद्र व तखतपुर के सकरी में ओमप्रकाश अग्रवाल और बेलपान के देवनारायण साहू के फर्म पर छापा मारा। स्टाक में गड़बड़ी मिली। इस दौरान उन्हें ओवररेटिंग की भी शिकायत मिली।भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात कर जिले में खाद संकट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान उन्हें सुपर फास्फेट की आपूर्ति ना होने की जानकारी भी दी थी। किसान संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को यह भी बताया था कि बाजार में तय कीमत से ज्यादा में खाद की बिक्री की जा रही है।इधर, किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के सोसायटी में खाद की कमी है, जिसके कारण किसानों को बाजार से खाद खरीदना पड़ रहा है। इसका फायदा उठाकर खाद व्यापारी ओवर रेटिंग कर खाद की बिक्री कर रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारी सभी दुकानों की जांच करेंगे, तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आएगी।