युवा महोत्सव में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का वर्चस्व
भिलाई। हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय के द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत 14 प्रकार की विधाए नृत्य गायन, वाद्-विवाद, पोस्टर और कोलाज जैसी अन्य विधाओं का समावेश किया गया था। इस प्रतिस्पर्धा में हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों ने अपनी-अपनी प्रस्तुती दी। इन 14 विधाओं में से 13 विधाओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। जिसमें से 07 विधाओं में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का वर्चस्व छाया रहा। एकल सुगम संगीत, समुह गायन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग और कोलाज में महाविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। एकल शास्त्रीय गायन और नृत्य में द्वितीय स्थान तथा स्किट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ इन विद्यार्थियों को 16 जनवरी 2023 को हेमचन्द विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा के द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा तथा यही विद्यार्थी कर्नाटक में होने वाले युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
महाविद्यालय के इस अभूतपूर्व सफलता पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, रामचन्द्र सर्पे सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रषित की।