कवर्धा में पत्रकार की हत्या कर जला दिया था शव, 41 दिन बाद सरपंच सहित 4 गिरफ्तार

कवर्धा में पत्रकार की हत्या कर जला दिया था शव, 41 दिन बाद सरपंच सहित 4 गिरफ्तार

कवर्धा। 41 दिनों से गुमशुदा आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार का नरकंकाल बोक्करखार के जंगल में मिला है। पैसों को लेकर विवाद के बाद बोक्करखार गांव के बोक्करखार सरपंच अमित यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या की थी और जुर्म छुपाने शव को जला दिया था. पुलिस ने सरपंच समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता विवेक चैबे और बोक्करखार गांव के सरपंच अमित यादव के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था. आवेश में आकर सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर डंडे से विवेक चैबे पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई.
 एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि थाना कवर्धा में दिनॉंक 16/11/2022 को प्रार्थी रूपेश चंद्रवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि इसके परिचित के मित्र एवं सहकर्मी पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता विवेक चौबे पिता स्व. नंदकिशोर चौबे दिनॉंक 12/11/2022 से अपने घर से बिना बताये कहीं चला गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना कवर्धा में गुम इंसान क्रमांक 131/22 कायम कर जांच में लिया गया। गुमशुदा की रिपोर्ट थाना में दर्ज होने पर थाना प्रभारी कवर्धा ने उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने गुमशुदा की पतासाजी के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने अलग-अलग टीम गठित किया गया। सायबर सेल से गुमशुदा के मोबाईल नंबर की जांच एवं उसके आने-जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की बारिकी से विश्लेषण कराये जाने निर्देशित किया गया। मोबाईल नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण करने गुम इंसान विवेक चौबे दिनॉंक 12/11/2022 को ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्फी की ओर जाना तथा दिनॉंक 13/11/2022 को उसका मोबाईल करीबन् 02/00 बजे बोड़ला क्षेत्र के सुकवापारा में बंद होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो को उक्त संबंध में अवगत कराया जाकर बोड़ला एवं चिल्फी के क्षेत्रों में जाकर पतासाजी किया गया तथा उक्त क्षेत्र में लगे समस्त सीसीटीव्ही कैमरा का विश्लेषण किया गया तथा बोड़ला के क्षेत्रों में थाना जिस पर भी गुम इंसान के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला एवं थाना प्रभारी बोड़ला को बोड़ला क्षेत्र के हरसंभव प्रत्येक घरों में जा-जाकर गुमशुदा के संबंध में जानकारी प्राप्त किये जाने निर्देशित करने पर थाना बोड़ला से भी गुम इंसान विवेक चौबे की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित कर घरो-घरो जाकर गुमशुदा की हुलिया एवं फोटो दिखाकर पतासाजी किया गया, किन्तु उक्त कार्यवाही से भी पुलिस को कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं हुई। इसी बीच दिनॉंक 21/11/2022 की शाम को गुमशुदा की बहन ने पुलिस को अवगत कराया कि किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से इसके पास गुमइंसान विवेक चौबे के संबंध में फोन कॉल प्राप्त हुआ है, उक्त मोबाईल नंबर के धारक की पतासाजी कर धारक से फोन कॉल के संबंध में पुछताछ किया गया। मोबाईल धारक द्वारा भी किसी अनजान दो व्यक्तियों ने किसी से बात करने के लिए फोन मांग कर बात करना बताया तथा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के संबंध में कोई जानकारी तथा पहचान होना नहीं बताया।

दिनॉंक 21/11/2022 को आये हुये फोन कॉल से पुलिस की गुमइंसान की पतासाजी के लिए जांच की पहलू को बदलकर गुम इंसान के साथ कोई अनहोनी घटना घटित होने की संभावना पर तथा घटना की कड़ी कहीं ना कहीं जिले के घनघोर वनाचंल एवं नक्सली क्षेत्र ग्राम बोक्करखार, कुण्डपानी के क्षेत्र से जुड़े होने की संभावना पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने पुनः अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर तकनीकी विश्लेषण एवं सूचना तंत्रो से प्राप्त जानकारी को अद्यतन किये जाने पार्टी बनाई गई। टीमों द्वारा हर सीसीटीव्ही कैमरा का विश्लेषण किया गया, जिससे गुम इंसान के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके तथा एक टीम वनांचल के अलग-अलग घनघोर जंगलो में गुम इंसान के संबंध में जानकारी प्राप्त किये जाने का प्रयास किया गया तथा विभिन्न व्यक्तियो, चारवाहो से गुम इंसान की हुलिया एवं फोटो दिखाकर पुछताछ किया गया। जिन्होने भी गुमशुदा के संबंध में कोई जानकारी नहीं होना बताया।

इसी बीच पुलिस टीम को विशेष मुखबीर से सूचना मिली कि धवईपानी से कुण्डपानी की ओर जाने वाले रास्ते पर फारेस्ट के पेट्रोलिंग कैम्प के अंदर जंगल पहाड़ी की ओर जले हुए राख का ढेर है, जिसमें हड्डियो के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। इस सूचना की तस्दीकी हेतु विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। जहां प्रथम दृष्टया मानव हड्डी जैसे प्रतीत हुआ व किसी को जलाये जाने की आषंका व्याप्त हुई। जिस पर मौके में ही शून्य पर मर्ग कायम कर जांच में लिया जाकर शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत हड्डियो के परीक्षण के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया।
इसी संबंध मे सूचना तंत्र के माध्यम से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि गुमशुदा विवेक चौबे को बोक्करखार सरपंच अमित यादव ने संभवतः हत्या कर जला दिया है, कि उक्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम द्वारा मुखबीर के बताये जानकारी के आधार पर संदेही सरपंच अमित यादव, नंदलाल मेरावी, सुखसागर यादव एवं जगदीश धुर्वे को तलब कर अलग-अलग पुछताछ किया गया। संदेहियो द्वारा काफी घंटे तक पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया तथा उनके बताये कड़ियो के आधार पर सभी तथ्यों को एक साथ जोड़कर फिर गहनता से उनसे पुछताछ करने पर सरपंच अमित यादव ने बताया कि दिनॉंक 12/11/2022 को लगभग 05/00 बजे पत्रकार विवेक चौबे उससे मिलने ग्राम बोक्करखार आया था।

जो शाम-रात तक साथ में रहे, रात्रि के समय आपसी बातचीत में दोनों के मध्य विवाद होने से गुस्से में आकर उसे मुक्का से मारा जिससे वह अपने मोटर सायकल से गिर गया फिर विवेक चौबे उठने का प्रयास किया तो पास रखे लाठी/गेड़ा से उसके पैर व सिर में जोरदार प्रहार किया, जिससे वह फिर गिर गया। जिसे पास जाकर देखा तो उसकी श्वांस नहीं चली रही थी। जिससे वह घबरा कर अपने भाई सुखसागर यादव एवं अपने गांव के अन्य नंदलाल मेरावी और जगदीश धुर्वे को बुलाकर पत्रकार विवेक चौबे के शव को ठिकाना लगाने के लिए गांव से दूर जंगल की ओर ले जाकर पहाड़ी में उसके शव को पास पड़े लकड़ियो के मदद से जला दिया।

उसके बाद उसके मोटर सायकल को भी छिपाने के लिए अपने साथियों को बोला। जिस पर सुखसागर यादव और नंदलाल मेरावी ने मोटर सायकल को जंगल में और दूर ले जाकर गड्डा खोदकर गाड़ी को गड्डे में डाल कर पाट दिये है तथा उसके मोबाईल को अपने पास रख लिया। फिर रात्रि को जंगल खेत में ही बने स्थान में रूककर सुबह अपने घर आ गया। दूसरे दिन दिनॉंक 13/11/2022 को अपने गांव के अन्य व्यक्ति को कवर्धा में काम है, कहकर अपने साथ लेकर आया और ग्राम कुण्डपानी, चिल्फी होते हुए बोड़ला आये वहा अमित यादव ने पत्रकार विवेक चौबे के मोबाईल से वकील को पुलिस को गुमराह करने के लिए कॉल किया फिर कवर्धा आकर रूक कर दूसरे दिन अपने गांव गया। अमित यादव के उक्त बातों की तथ्य को अन्य संदेहियो ने भी इसी तरह बताया। संदेहियो द्वारा बताये गये उक्त तथ्य के आधार पर तथा उनके बताये गये स्थान से गुमशुदा के शव की हड्डियां एवं मोटर सायकल को दुरगम वनांचल क्षेत्र से विधिसंगत् जप्ती कार्यवाही किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक, मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं कौशल किशोर वासनिक अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में निरीक्षक भुषण एक्का थाना प्रभारी भोरमदेव, निरीक्षक एम.बी. पटेल थाना प्रभारी कवर्धा, निरीक्षक विकास बद्येल थाना प्रभारी चिल्फी, निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र थाना प्रभारी बोड़ला, उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान एवं सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, दर्शन साहू, उदल मरकाम, दिलीप सोनकर, प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र प्रताप सिंह, उमाशंकर नाग, शमसेर अली, आरक्षक अमित गौतम, विजय शर्मा, आकाश राजपूत, घनाराम सिन्हा, कृपाराम मेरावी युगल किशोर वर्मा, मनीष कुमार, नन्हे नेताम, हद्येश सिंह, शिवम् मण्डावी, समस्त डीआरजी टीम एवं सैनिक अनिल पाण्डेय* द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- 
01. अमित यादव पिता भगत राम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी।
02. नन्दलाल मेरावी पिता गौतर मेरावी उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी।
03. सुखसागर यादव पिता भगतराम यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी।
04. जगदीश धुर्वे पिता मंगल सिंह धुर्वे उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी।