भिलाई में फिर फैला डायरिया, 5 गंभीर, लोगों ने कहा वार्ड में झांकने तक नहीं आती पार्षद
भिलाई। शहर में एक बार फिर डायरिया फैल गया है। इस बार जोन-4 के वार्ड 51 में डायरिया के कारण 17 लोग बीमार हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि विगत कुछ दिन पहले ही जोन-4 खुर्सीपार में डायरिया के कारण करीब 200 लोग बीमार पड़ गए थे और एक युवा व एक बच्ची की मौत हो गई थी।
लोगों ने बताया कि वार्ड 51 शिवाजी नगर के घरों में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा था। यहां नालियों की सफाई कई दिनों से नहीं हुई है। टंकी की सफाई न होने से घरों में गंदा पानी आ रहा है। निगम के अधिकारी द्वारा वार्ड का दौरा करने के साथ ही मितानिन और एएनएम घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां वितरित की जा रही है।
वार्ड पार्षद पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गंदे पानी की शिकायत काफी दिनों से थी। वार्ड पार्षद मीरा बंजारे को इसकी जानकारी भी दी गई थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं ली। अगर ध्यान देतीं तो यहां डायरिया का संक्रमण नहीं फैलता। वार्ड पार्षद मीरा बंजारे वार्ड में झांकने तक नहीं आती है। क्या इसी दिन के लिए वार्डवासियों द्वारा उन्हें वोट देकर जीताया गया था।