अवैध रेत उत्खनन में लगे 16 हाईवा जब्त
बलौदाबाजार। पलारी से खनिज विभाग की बड़ी कारवाई सामने आई है। यहां खनिज विभाग और राजस्व विभाग की बड़ी कारवाई की गई है। नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए 16 हाईवा जप्त किए गए हैं। पलारी तहसील के ग्राम मलपुरी रेत घाट पर देर रात 2 बजे अफसरों ने दबिश दी है। माइनिंग विभाग बलौदाबाजार ने ग्राम मलपुरी के रेत खदान से 38 हाइवा में से 16 हाईवा के ऊपर बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल देर रात 2 बजे पलारी तहसीलदार और माइनिंग विभाग ने ग्राम मलपुरी रेत घाट में यह कार्यवाही की है। इसमें 16 हाईवा में से 4 रेत से भरे हाईवा और 12 खाली हाईवा को जप्त किया गया है। बाकि हाईवा को रेत माफिया लॉक कर रात में ही भाग गए थे। इस कार्यवाही के बाद पलारी तहसीलदार और माइनिंग विभाग बलौदाबाज़ार द्वारा कार्यवाही कर थाना गिधपुरी में सभी हाईवा को सुपुर्द किया गया है।