बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार
मोहला। छत्तीसगढ़ के मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सर्चिंग के बीच दो नक्सलियों को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, दोनों किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने ताक में थे। इसी समय पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें पकड़ा। दोनों युवक सक्रिय नक्सली सदस्य निकले दोनों के ऊपर सरकार की ओर से दो लाख का इनाम घोषित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मानपुर-अंबागढ़ चौकी के बॉर्डर से 2 किलोमीटर में स्थित गढ़चिरौली जिले के सावरगांव में सर्चिंग करते दो नक्सलियों को महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों नक्सली जिले के बॉर्डर से 2 किलोमीटर कोहका थाने से सटे महाराष्ट्र के सावरगांव मे स्पेशल फोर्स ने उन्हें हिरासत में लिया है। मामले का पुष्टि करते हुए महाराष्ट्र पुलिस डिवीजन ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। सावरगांव में पकड़े गए नक्सली केडर 24 साल शनिराम उर्फ शंकर, श्यामलाल नरोटे, तथा 22 साल समुराम उर्फ सूर्या नरोटे उम्र, दोनों निवासी मोरचुल थाना धनौरा जिला गढचिरोली शामिल है।