अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से किया निकाह, उसका परिवार है गमगीन, 5 साल का बेटा पूछता है- मां कब आएगी….
पिता ने कहा वह हमरे लिए मच चुकी है
ग्वालियर. ग्वालियर की अंजू के पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ निकाह करने की खबरों से उसका परिवार गमगीन है. अंजू के पिता गया प्रसाद ने तो यह तक कह दिया है कि पाकिस्तान में निकाह करने के बाद अंजू मेरे लिए मर गई. अंजू के पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ निकाह करने की खबर लगने के बाद अंजू के पिता सदमे में हैं. पिता गया प्रसाद इतने नाराज है कि उन्होंने यह तक कह दिया कि अंजू अब उनके लिए मर चुकी है. वह उसका नाम तक सुनना नहीं चाहते. प्रसाद ने कहा कि जब बेटी देश से बाहर चली गई, तो उससे मेरा कोई रिश्ता नहीं रहा. पिता का कहना है कि अंजू का इस्लाम धर्म अपनाना मेरे लिए उसके अंतिम संस्कार जैसा है. गया प्रसाद के मुताबिक जब अंजू ने अपना नाम बदल लिया, अपना पति बदल लिया, अपना मजहब बदल लिया, अपना देश बदल लिया, तो फिर हमारा उससे कोई नाता ही नहीं रहा. अब तो हम यह सोचते हैं कि वह मर चुकी है.
गया प्रसाद थॉमस अपनी बेटी अंजू के इस कदम से इसलिए भी दुखी है क्योंकि उसने कभी परिवार को यह बताया तक नहीं कि वह पाकिस्तान जाने का मन बना चुकी है. उनका कहना है कि अंजू बच्चों के का सोचती तो घर से बाहर नहीं जाती. बच्चों को नहीं छोड़ती. कोई पशु-पक्षी भी अपने बच्चों को नहीं छोड़ता, हम लोग तो इंसान हैं. गाय छोटे से बच्चे को दुखी होते देख दौड़ कर आती है. जानवर को अपने बच्चे से प्यार होता है. अगर अंजू को अपने बच्चों से प्यार होता तो नहीं जाती. अंजू को अपने बच्चों से प्यार नहीं है, बच्चों की परवाह नहीं है, तो उसके लिए हमारे दिल मे कोई जगह नहीं है.
गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि अंजू ने अपने बच्चों के लिए एक पल भी नहीं सोचा. अंजू तो अपने 14 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को छोड़कर चली गई, लेकिन उसके बच्चों के मन पर क्या बीत रही है, यह उसने नहीं मालूम. गया प्रसाद कहते हैं कि अंजू का 5 साल का बेटा तो यह जानता ही नहीं कि उसकी मां ने क्या कदम उठा लिया है. बेटा बार-बार पूछता है कि उसकी मां कहां गई, कब आएगी. 5 साल के बेटे को तो यह पता है कि उसकी मां किसी सहेली के यहां मिलने गई है. पिता कहते हैं कि दुखी बच्चे के मन को ठेस ना पहुंचे, इसलिए उसे टीवी और मोबाइल की खबरों से दूर रखा गया है.