ऑन लाइन सट्टा में अब नाबालिग बच्चों की एंट्री, दुर्ग पुलिस ने कोलकाता में छापा मार 6 आरोपियों को धरदबोचा
भिलाई। दुर्ग जिला पुलिस ने ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 420 के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कोलकाता के रघुनाथपुर त्रिबेणी क्षेत्र सेे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 01 नग लैपटाप, 15 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद की गई है। एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना पुरानी भिलाई की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए यह सफलता पाई है। सोचनीय विषय है कि सटोरियों द्वारा अब नाबालिग बच्चों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है, जो गंभीर विषय है।
गुरुवार को कंट्रोल रूम भिलाई में आयोजित पत्रकावार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि टीम द्वारा महादेव आईडी एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। पूर्व में दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई थी। उक्त कार्रवाई के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था। इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को रघुनाथपुर त्रिबेणी कलकत्ता में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप के संचालन की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में रघुनाथपुर त्रिबेणी के कोलताता में किराये के मकान में ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 420 का संचालन साहिल कुरैशी एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये 5 आरोपियों सहित एक नाबालिग बालक को पकड़ा गया। उक्त आरोपियों के कब्जे से 01 नग लैपटाप, 15 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जब्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में शशि कुमार चौधरी पिता जवाहर लाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी प्रकाश आटा चक्की शीतला मंदिर केम्प 02 भिलाई, दुर्गेश सिंह लोधी उर्फ करण पिता तोरण राम वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी एलआईजी 2 जवाहर नगर भिलाई, धीरज तिवारी पिता विनय तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गंगापुर पो.सुरेमनपुर थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश, आनंद कुमार पिता प्रकाश महलदार उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गापुर कटिहार बिहार, रोहित मौर्य पिता श्रीरामनाथ मौर्य उम्र 19 वर्ष निवासी संतोषी पारा मल्लू किराना स्टोर केम्प 02 भिलाई तथा एक नाबालिग बालक शामिल है। इस कार्रवाई में में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर.सत्येन्द्र मंढरिया, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक नितिन सिंह, रिंकू सोनी, भावेश पटेल, विक्रान्त कुमार, राकेश चौधरी, गुणित कुमार, डी.प्रकाश, जावेद हुसैन, अभय राय एवं थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ चौधरी, आरक्षक अरविंद मेढ़े, दीपक मण्डावी की सराहनीय भूमिका रही।
प्रतिदन होता था 5 लाख का लेने देन
आरोपियों ने बताया कि ऑन लाइन सट्टा एप के माध्यम से रोज 5 लाख का लेन देन होता था। आरोपियों को 30 हजार रुपए मासिक वेतन पर रखा गया था। हर 15 दिन में टीम के सदस्यों को बदल दिया जाता था। सट्टे के रुपए को जमा करने के लिए बैंक खाता भी किराये पर लिया जाता था। सेविंग खाते के लिए 10 हजार तथा करंट एकाउंट के लिए 20 हजार रुपए खाता धारक को दिया जाता है। आरोपियों ने बताया कि सारा खेल दुबई में बैठे किसी जैक्शन के माध्यम से होता था।