खुदाई में लापरवाही: निगम द्वारा नाली निर्माण के दौरान भरभरा कर गिरा तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स

खुदाई में लापरवाही: निगम द्वारा नाली निर्माण के दौरान भरभरा कर गिरा तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स

बिलासपुर। नगर निगम द्वारा खुदाई कर नाली निर्माण कराया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि नगर निगम की  लापरवाही से तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स शनिवार की सुबह भरभरा कर ढह गया है।
गौरतलब हो कि शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम 50 करोड़ रुपए की लागत से नालियों का निर्माण करा रहा है लेकिन इसकी प्लानिंग में देर हुई और मानसून शुरू होने के बाद भी काम अधूरा है। जगह-जगह सड़कों व गलियों को खोद दिया गया है और बारिश के बीच काम चल रहा है जबकि यह पूरा काम मानसून से पहले हो जाना चाहिए था। आज सुबह मंगला चौक के रिंग रोड 2 में खुदाई कर नाली बनाने का काम चल रहा है। यहां रानी सती गेट के बाजू में भी नाली बनाने के लिए खुदाई की गई है। जिसके चलते यहां तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स सुबह ही भराभरा कर गिर गया। भवन मेडिकल कारोबारी विकास गुप्ता का है, जिन्होंने हाल ही में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनवाया है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वहां कोई नहीं था फिर भी पुलिस और बचाव दल मलबा निकालकर स्थिति का जायजा ले रहा है। हादसे की खबर मिलते ही सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी टीम के साथ पहुंच गए हैं। उन्होंने हादसे की जानकारी आला अधिकारियों को दी जिसके बाद नगर सेना की आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।