वाहन बेचने ग्राहक तलाशते चार पकड़ा गया, चोरी के एक्टिवा और बाइक जब्त, न्यायालय ने भेजा जेल

वाहन बेचने ग्राहक तलाशते चार पकड़ा गया, चोरी के एक्टिवा और बाइक जब्त, न्यायालय ने भेजा जेल

नेवई। चोरी के वाहन को बेचने के फिराक में घुम रहे आरोपी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक एक्टिवा और एक बाइक जब्त किया गया है। न्यायालय से आरोपी  अंकुश ठाकुर उर्फ नॉव्वा पिता गौरी शंकर ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी रिसाली भाठा बिटटेश किराना दुकान के पास को जेल भेज दिया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को प्रार्थी कुलेश्वर प्रसाद सिन्हा निवासी रिसाली भाटा ने अपनी मोटर साइकिल पैशन प्लस सीजी 05 एच 1519 की अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को अकुंश ठाकुर उर्फ नॉव्वा घटनास्थल के आसपास देखा गया है व गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक भी तलाश रहा है। सूचना पर संदेही अंकुश ठाकुर उर्फ नॉव्वा को पकड़कर थाना लाकर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही दिनांक 26.06.2023 को एक एक्टीवा संदेह पर एक एक्टीवा सीजी 07 सीएच 3027 को चोरी करना स्वीकार किया। दोनों वाहनों को अपने घर के बाड़ी में छुपाकर रखना बताया। ग्राहक नहीं मिलने से व पकड़ा जाने के डर से गाड़ी को अपने घर के बाड़ी में ही छिपाकर रखा हूं। आरोपी के कब्जे से निशानदेही पर एक मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक सीजी 05 एच 1519 व एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 सीएच 3027 को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नेवई ममता अली शर्मा, प्रआर सूरज पाण्डेय, जवाहर लाल बिरदानी, जगतपाल जांगडे, रवि बिसाई, चंदन भास्कर, विकास शर्मा, अजित यादव, चितरंजन देवांगन, छत्रपाल वर्मा शामिल थे।