पीएम मोदी ने एक साथ 5 नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है। इसके बाद प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेहरू स्टेडियम में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' संवाद कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3000 से अधिक भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद हैं।
पीएम मोदी जिन पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। भोपाल-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी। वहीं, भोपाल-जबलपुर वंदेभारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा।