50 आईईडी बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता
औरंगाबाद। सर्च ऑपरेशन के दौरान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा जंगल से जवानों ने 50 आईईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इसके साथ-साथ नक्सलियों के खाने-पीने के सामान भी बरामद किया गया है। इसकी पुष्टि औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया। दरअसल, जवानों को जंगल में नक्सलियों के एकजुट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवान अंजनवा जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों को सफलता मिली। नक्सलियों की घेरने की कोशिश जारी अंजनवा जंगल में दर्जनों की संख्या में नक्सलियों की जमावड़ा की सूचना पर सीआरपीएफ और कोबरा जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता प्राप्त की। वहीं, नक्सलियों को घेरने के लिए सर्च अभियान फिलहाल जारी है। बताते चलें कि पछरुखिया जंगल में कैंप निर्माण कि कार्य शुरू होने से नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। हालांकि जवानों की तत्परता ने उनके इस नापाक मंसूबे पर हमेशा पानी फेरते आए हैं।