अमेरिकी राष्ट्रपति चीन पर जमकर बरसे
न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को स्टेट आॅफ द यूनियन एड्रेस के दौरान कोरोना, अर्थव्यवस्था पर बात की। उन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर रूस पर निशाना साधा और चीन पर भी जमकर बरसे। उन्होंने डेमोक्रेट और रिपब्लिकन को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हमें अक्सर कहा जाता है कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन एक साथ काम नहीं कर सकते, लेकिन पिछले दो वर्षों में हमने निंदकों और आलोचकों को गलत साबित कर दिया है। हम काफी असहमत थे, लेकिन बार-बार डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन एक साथ आए। यदि हम (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स) पिछली कांग्रेस में एक साथ काम कर सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हम इस नई कांग्रेस में एक साथ काम नहीं कर सकते।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मेरे राष्ट्रपति बनने से पहले कहानी ये थी कि चीन तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रहा था और अमेरिका दुनिया में गिर रहा था। अब ये और नहीं। मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ साफ कह दिया है कि हम प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं।
बाइडेन ने कहा, 'हम अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए निवेश कर रहे हैं। अपने गठबंधन के लिए निवेश कर रहे हैं और अपनी उन्नत तकनीकों की रक्षा के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं। ताकि उनका इस्तेमाल हमारे खिलाफ न हो। हम दशकों में चीन या दुनिया में किसी और के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में हैं।
बाइडेन ने आगे चीन को चेतावनी तक दे डाली। कहा, 'यदि चीन हमारी संप्रभुता के लिए खतरा बनता है, तो हम अपने देश की रक्षा के लिए हर वह कदम उठाएंगे जो जरूरी होगा। आइए हम सब मिलकर चीन के साथ इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करें। इसके लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा। हम दुनिया भर में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पिछले दो वर्षों में लोकतंत्र मजबूत हुआ है, कमजोर नहीं।