भिलाई के पार्षद आदित्य सिंह के खिलाफ लोगों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

मामला वार्ड-7 राधिका बाल उद्यान के प्रवेश द्वार पर ताला लगाए जाने का

भिलाई के पार्षद आदित्य सिंह के खिलाफ लोगों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

  भिलाई। राधिका नगर स्थित एक गार्डन में पार्षद आदित्य सिंह द्वारा ताला लगा दिए जाने से क्षेत्रवासी तथा युवाओं में काफी नाराजगी है। बताया जाता है कि उक्त गार्डन पहले जर्जर स्थिति में थी। क्षेत्र के युवाआें व व्यायाम करने वालों द्वारा वहां साफ सफाई कर पौधरोपण भी किए गए हैं। एक व्यक्ति के विरोध के चलते पार्षद आदित्य सिंह द्वारा उक्त गार्डन के मुख्य द्वार पर नोटिस चपसा करते हुए ताला जड़ दिया गया। इससे क्षेत्र के लोग काफी आक्रोश है। वहीं नागरिकों द्वारा मंगलवार को जोन आयुक्त को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप राधिका बाल उद्यान के प्रवेश द्वार से ताला खोलने की मांग की गई है। वहीं इस मामले को लेकर विगत 25 अपै्रल को सुपेला थाना प्रभारी तथा 24 अपै्रल को नगर निगम भिलाई के कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा गया था। 
विदित हो कि भिलाई नगर निगम क्षेत्र के जोन-1 वार्ड क्रमांक 7 राधिका नगर में राधिका बाल उद्यान स्थित है। यह गार्डन पहले जर्जर स्थिति में था। यहां व्यायाम करने के लिए आने वाले लोगों द्वारा साफ सफाई कर पौधरोपण भी किया गया। गार्डन के सामने रहने वाले एक परिवार द्वारा विरोध के चलते पार्षद आदित्य सिंह द्वारा एकपक्षीय निर्णय लेते हुए गार्डन में ताला जड़ दिया गया। आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राधिका बाल उद्यान पूर्व में जंगल झाड़ी से पटा हुआ था। युवाआें द्वारा नियमित साफ सफाई कर प्रतिदिन एक घंटा योग व्यायाम किया जाता है। एक व्यक्ति के विरोध के चलते राधिका बाल उद्यान में पार्षद द्वारा ताला लगा दिया गया है जो गलत है। ज्ञापन सौंपने वालों में मदन सेन,  विक्रम प्रसाद, रोहित निर्मल कर,  विकाश पांडेय, दुर्गा प्रसाद पांडेय, पी सी साहू, चन्द्र कुमार साहू, कुन्ते लाल साहू, चन्द्रेश साहू, अशोक रुसिया, विरेन्द्र साहू, कमलेश देवांगन आदि शामिल हैं। वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए पार्षद आदित्य सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

सुपेला थाना प्रभारी से भी की गई थी शिकायत
सुपेला थाना प्रभारी से की गई शिकायत में कहा गया है कि राधिका नगर स्थित राधिका बाल उद्यान में युवाओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से योग व्यायाम की जाती है। यहां पौधरोपण भी की गई है। उक्त उद्यान के सामने रहने वाले बृजमोहन तिवारी व उनके परिवार जनों द्वारा कई पौधों को उखाड़ फेंकते हुए वाद विवाद किया जा रहा है। दुबारा पौधरोपण करने पर उसे उखाड़ फेंकने की धमकी दी जाती है।

क्या लिखा है चपसा नोटिस में
राधिका बाल उद्यान में पार्षद आदित्य सिंह द्वारा नोटिस चपसा कर ताला लगा दिया गया है। नोटिस में लिखा है कि विगत कुछ महीनों से आपसी विवाद तथा तनाव की स्थिति बनी हुई है। बार-बार शिकायत प्राप्त होेने के कारण उक्त उद्यान को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से निगम प्रशासन को सूचित कर ताला बंद किया जा रहा है। विवाद निराकरण तक गार्डन की चाबी नगर निगम पार्षद कार्यालय में रखी जाएगी। इसे आवश्यक्तानुसार सफाई एवं पौधों में पानी डालने के लिए निगम की सफाई सुपरवाइजर तथा सफाई कर्मियों द्वारा ही खोला जाएगा। अगर किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा ताला खोलने या जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया गया तो निगम प्रशासन द्वारा पुलिसिया कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जायेगा।