ब्लू वाटर लेक में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत

नहीं लगा पाए गहराई का अंदाजा, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों युवक डूब गए

ब्लू वाटर लेक में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत

रायपुर। रायपुर के माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लू वाटर लेक में नहाने गए ती लोगों की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। नहाने गए युवक यहां गूगल पर सर्च कर पहुंचे थे। डूबने के बाद दो के शव रविवार रात तक निकाल लिए गए थे। वहीं एक का शव सोमवार की सुबह निकाला गया। इनमें से एक युवक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा।  
मिली जानकारी के अनुसार बीरगांव, गाजीनगर निवासी नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आजम और असगर अली रविवार दोपहर को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की ओर घूमने निकले थे। एयरपोर्ट के सामने स्थित ब्लू वाटर लेक (खदान) में पानी भरा देखकर चारों नहाने के लिए उतर गए। इन्हें यहां पानी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और गहराई में चले गए। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन युवक डूब गए। वहीं एक युवक किसी तरह से बाहर निकलने में कामयाब रहा।
घटना की सूचना मिलते ही माना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक लेक में डूबे युवकों की तलाश की। इस दौरान दो युवकों को निकाल लिया गया। अंधेरा ज्यादा होने के कारण रविवार को रेस्क्यू रोक दिया गया। सोमवार की सुबह फिर से तलाश की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीसरे युवक का शव भी निकाल लिया गया।