छत्तीसगढ़ में आज मिले 165 कोविड संक्रमित
सर्वाधिक रायपुर में 35 और दुर्ग में 30 मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. हर रोज नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में 165 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. आज 178 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.54 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 1027 है.
प्रदेश में आज 10,696 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 20 जिलों से 165 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा रायपुर में 35 और दुर्ग में 30 मरीज पाए गए. इसके अलावा राजनांदगांव से 20, बिलासपुर से 17, बलौदाबाजार से 11 मरीज पाए गए.