भिलाई ब्रेकिंग: चरित्र पर लांछन लगाते हुए आत्महत्या के लिए करता था प्रेरित, छात्रा की आत्महत्या मामले में रिसाली का युवक गिरफ्तार

भिलाई ब्रेकिंग: चरित्र पर लांछन लगाते हुए आत्महत्या के लिए करता था प्रेरित, छात्रा की आत्महत्या मामले में रिसाली का युवक गिरफ्तार

भिलाई। कॉलेज छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने रिसाली के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक द्वारा छात्रा के चरित्र पर लांछन लगाना तथा बार-बार फोन कर  आत्महत्या के लिए प्रेषित किया जाता था। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली थी।   पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। भ_ी थाना पुलिस द्वारा सड़क 06, प्रगति नगर रिसाली निवासी रवि सिंह पिता स्व जितेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष के खिलाफ धारा 306, 294, 506 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सड़क 7, सेक्टर-4, भिलाई निवासी कल्याण कॉलेज भिलाई में अध्ययनरत बी. कॉम की छात्रा 20 वर्षीय आकांक्षा अहिरवार ने विगत 29 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक महोदय निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत में महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण का निराकरण करने हेतु संबंधी निर्देश उपरांत थाना भिलाई भट्टी के मर्ग कायम कर जांच में ली गई थी। जांच दौरान मृतिका के मामा, भाई, बहन, मां का कथन लिया गया। आरोपी रवि सिंह निवासी प्रगति नगर रिसाली द्वारा मृतिका को आए दिन चरित्र के उपर लांछन लगाता था और बोलता था कि तेरे जैसे चरित्रहीन लड़की को मर जाना ही अच्छा है, आये दिन बार बार मरने के लिए उसके द्वारा मृतिका को उकसाता था और मृतिका को अश्लील गालिया व जान से मारने की धमकी देता था। व घर से बाहर निकलने के लिए मना करता था। इस प्रकार रवि सिंह के द्वारा मृतिका के मोबाईल पर बार बार फोन कर आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने पर प्रताडि़त होकर अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर मिले मृतिका का मोबाईल के ऑडियों कॉल रिकार्डिंग व अन्य की जांच में पाया गया कि घटना दिनांक के पूर्व से व घटना के दिन भी सुबह आरोपी रवि सिंह द्वारा मोबाइल कॉल कर परेशान कर आत्महत्या करने के लिए प्रताडि़त किया गया था। आरोपी रवि सिंह का पता तलाश कर आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध कर आरोपी के द्वारा पेश करने पर मोबाइल को जब्त कर आरोपी को  गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, उप निरीक्षक बी. आर. मरकाम, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम साहू, आरक्षक कौशल सिन्हा, जी. जगमोहन की उल्लेखनीय भूमिका रही ।