सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने लोगों को दी गई समझाइश
भिलाई-3। नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरौदा के तोडूदरता अमले ने शहर के मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ अभियान के तहत सर्विस रोड को बाधित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये लोगों को समझाइस दी।
निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार उपअभियंता विकटर वर्मा के नेतृत्व में भिलाई 3 बाजार के जी.ई.रोड वाले हिस्से तथा बाजार चौक के अंदरूनी हिस्से में अपना समान रोड पर बिखेर कर व्यापार करने वालों पर यह कार्यवाही कि गयी जिसमें 06 दुकानदारों को नोटिस भी जारी किये किये। गौरतलब है कि माह में एक से दो बार निगम भिलाई चरौदा द्वारा अवैध रूप से प्रशासनिक आदेश की अव्हेलना करने वालो के खिलाफ सामान जब्ती एवं चालानी कार्यवाही करने के बाद भी सर्विस रोड बाधित करने वालों को नोटिस जारी करते हुए भविष्य के लिये चेतावनी दी गयी ह भिलाई चरौदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने समस्त व्यापारी से अपील करते हुए आग्रह किया है कि सर्विस रोड पर किसी प्रकार का बोर्ड, प्लेक्स, डिस्पले आयटम, ठेला अथवा खंबा न लगाये जिससे कि आवागमन करने वाले दैनिक पथिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पडे। उपअभियंता विकटर वर्मा के साथ इस कार्यवाही के दौरान विद्युत सुधार दल से ओमप्रकाश साहू, संतोष चंद्राकर तथा अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे।