भिलाई-3 की बेटी विनीता को न्याय दिलाने समाज सहित क्षेत्रवासी हुए लामबंद
दोषियों पर सख्त कार्रवाई व पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दिए जाने की मांग
भिलाई। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत खंभे के स्टे तार में फैली करंट से 16 वर्षीय वीनिता शील की मौत के बाद स्थानीय लोगों सहित समाज में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज द्वारा सभा का आयोजन कर विनीता शील को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्य सहित समाज व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आक्रोश व्यक्त किये। छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने बताया कि भिलाई चरोदा नगर निगम के वर्तमान वार्ड-7 सेक्टर 1 के पोल नम्बर 6/81 में स्ट्रीट लाइट रहने के बावजूद पोल के चारों तरफ कई सालों से बबुल पेड़ का डंगाल घिरा था। बरसात का पानी गिरने से करंट आने की संभावना के बाद भी सीएसईबी और निगम प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासनिक खामियाजा की सजा 16 वर्षीय विनीता को भुगतना पड़ा। विनीता अपने माता-पिता की एकलौती पुत्री थी। उसकी असमय मौत से पूरा परिवार टूट चुका है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मृतक के पिता मिंटू शील, माता तरुलता, दादी नियूती शील, ममता शील, कोनिका शील, सीखा, अनिता डे, काजल सील, रंजीत शील, नरेश शील, सुब्रत राय, नरोत्तम शील, गणेश सील, मानत कुंडू, कार्तिक मंडल, नारायण राय, मानिक शील, बरजो गोपाल शर्मा, रवि मिश्रा, बापी राय, नेम सिंह, अशोक सोनी, मनहरण साहू, लीलाधार निषाद, श्यामलाल ध्रुव , प्रवीण हालदार, राजू साहू, विजेंद्र सिंह, अशोक सोनी सहित बड़ी संख्या में बंगाली समाज के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
खेल-खेल में पकड़ ली थी पोल का स्टे तार
विगत 22 मार्च को विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई-3 सेक्टर -1 निवासी मिंटू शील की बेटी विनीता शील की करंट लगने से मौत हो गई थी। विनीता 10 वीं की परीक्षा दे रही थी। बुधवार सुबह वह अपने घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते उनसे अचानक बिजली के पोल में लगे स्टे तार को पकड़ लिया। तार में करंट होने से वो उसमें चिपक गई। उसे तड़पता देश आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन काफी देर हो चुकी थी। करंट से झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई को बंद कराया था। विनीता मिंटू शील और तरुलता की एकलौती बेटी थी। आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने भिलाई-3 थाने का भी घेराव किया था। सूचना पर पहुंचे एसडीएम के निर्देश के बाद बिजली खंभे से लगे पेड़ की शाखाओं को कटवाया गया। लोगों का आरोप था कि कई बार बिजली विभाग व निगम प्रशासन को सूचित किए जाने का बाद भी कोई पहल नहीं की गई थी। इसकी खामियाजा 16 वर्षीय विनीता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।