आर्म रेसलिंग में रायपुर के ओवेश और डोंगरगढ़ की रुपाली ने मारी बाजी
भिलाई। स्टील सिटी आर्म रेसलिंग क्लब सुपर मैच सीज़न-1 प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 मार्च फिटनेस प्वाइंट जिम कोहका भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ में रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ से अलग अलग जिलों से खिलाड़ीयो ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता में कुल 18 सुपर मैच थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिशन के अंतर्गत मे सम्पन्न हुआ है।
सुपर मैच सीज़न - 1
Top 18 Winners
Boys' winners
1) ओवेश (रायपुर) 2) हिमांशु (भिलाई) 3) अखिलेश प्रसाद (भिलाई) 4) सन्नी यादव (खरोरा रायपुर) 5) धनंजय (रायपुर) 6) यश पाटिल (भिलाई) 7) कान्हा बंछोर (खरोरा रायपुर) 8) जे. हर्षवर्धन (भिलाई) 9) अतानु समानता (रायपुर) 10) के. गुरुवर्धन (भिलाई) 11) आदित्य कुमार सिंग (भिलाई) 12)देव कुमार (भिलाई) 13) आदित्य राज शर्मा (भिलाई) 14) रोशन नाग (भिलाई) 15) प्रफुल्ल कुमार बनाफर (कोरबा) 16) मैक्स दास (एम सी बी)
Girls supermatch
17) रूपाली फूले (डोंगरगढ़) 18) खुशी सिंह ( भिलाई)
इन सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता के रेफरी सन्नी बंसोड़ व आदिल अंसारी थे। ऑफिशियल श्रवण चौहान,दीपेश कुमार, राम किशोर साहू, हर्ष कोडियार, नोखेज, अब्दुल थे . इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए फिटनेस प्वाइंट जिम, आशीर्वाद ब्लड बैंक, अलाइव न्यूट्रीशन, जीत फाउंडेशन,h.k ग्राफिक्स डिजाइन, कृष्णा साउंड भिलाई, एस.बी प्रोफेशन आर्म रेसलिंग इक्विपमेंट इनका सहयोग मुख्य रूप से रहा हैं. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आशीर्वाद ब्लड बैंक के संस्थापक विकास जायसवाल व छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिशन के टेक्निकल एडवाइजर मुख्य निर्णायक व टीम के मुख्य कोच ऋषभ जैन, विशिष्ठ अतिथि नव दृष्टि फाउंडेशन राज अड़तीया व जीत फाउंडेशन क्लासेस के संथापक प्रेमजीत सिंह अलाइव न्यूट्रीशन के ओनर दीक्षत सिंग, राकेश कुमार (ऑल इण्डिया पुलिस गेम medailst), विवेक पोद्दार (छ.ग पुलिस सीनियर खिलाड़ी) अंशुल सग्गू सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे।