तेजस्वी यादव सीबीआई मुख्यालय तलब
नई दिल्ली(एजेंसी)। लैंड फॉर स्कैम घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर में हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में नई दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में उन्हें सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उनकी बहन मीसा भारती को ईडी ने तलब किया है। वह भी ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई का आरोप है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने सेंट्रल रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और सीपीओ के साथ साजिश रचकर जमीन के बदले में लोगों को उनके नाम पर या करीबी के नाम पर नियुक्त किया। मामले में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी दो बेटियों और 15 अन्य लोगों के खिलाफ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले तेजस्वी 4, 11 और 14 मार्च को तीन समन में शामिल नहीं हुए थे। पिछली बार वह पत्नी की तबीयत का हवाला देकर जांच में शामिल नहीं हुए थे।