हवाई जहाज से पहुंच करती थी चोरी, 100 से अधिक घरों में की हाथ साफ

हवाई जहाज से पहुंच करती थी चोरी, 100 से अधिक घरों में  की  हाथ साफ

गाजियाबाद (एजेंसी)। पुलिस ने साफ-सफाई के बहाने घर में घुसकर चोरी करने वाले ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसने चार राज्यों में 100 से अधिक चोरियां कीं। पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो सदस्य फरार हैं। आरोपी महिलाएं दूसरे राज्य जाने के लिए हवाई जहाज और ट्रेन के एसी कोच में टिकट बुक कराती थीं। 

महिलाओं पर गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली समेत 26 स्थानों पर चोरी   की घटनाओं में दर्ज केस की जानकारी मिली है। एसपी ट्रांस हिंडन के मुताबिक, गिरफ्तार महिला की पहचान बिहार के भागलपुर की पूनम शाह के रूप में हुई है। अन्य महिला बंटी और उसका पति गौतम फरार है। तीनों दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहे थे। 
28 जुलाई को दोनों महिलाएं घरेलू सहायिका बनकर वैभवखंड में घूम रही थीं। दोनों ने विपुल गोयल के फ्लैट पर साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया। इस बीच पूनम ने कमरे की अलमारी से लाखों के गहने साफ कर भाग गईं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी। इसके बाद पूनम को इंदिरापुरम में आम्रपाली विलेज सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पूनम ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और यूपी में 100 से अधिक चोरी करने की बात कबूल की।


चोरी के पैसों से बनाया फ्लैट
पूनम ने दिल्ली उत्तम नगर में 2017 में 70 गज का फ्लैट भी चोरी के गहनों को बेचकर मिली रकम से खरीदा है। इसमें उसके अलावा परिवार व गिरोह के अन्य लोग भी रहते हैं। पुलिस ने उस फ्लैट के कागजों को भी जमा कर लिया है। पुलिस इस मामले में कानूनी सलाह के बाद आगे की कारर्वाई करेगी।

सफाई का काम मांगते हैं
सीओ इंदिरापुरम के मुताबिक यह गिरोह अक्सर सोसाइटी के गार्डों से सफाई के काम के लिए पूछता है। जहां जरूरत होती सफाई का काम पूरा कर घर से गहने और नगदी चुराकर फरार हो जाते हैं। आरोपी कहीं भी अपना पहचान पत्र नहीं दिखाते हैं। जहां पहचान पत्र मांगा जाता है वहां मना कर देते हैं।