दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग: अमलेश्वर में दर्ज हैं 12 मामले, धमतरी के किसान से की थी 30 लाख की ठगी

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग: अमलेश्वर में दर्ज हैं 12 मामले, धमतरी के किसान से की थी 30 लाख की ठगी

भिलाई। रायपुर में रहकर दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन भोले-भाले लोगों को डरा धमका कर जमीन हथियाने वाले शातिर ठग दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा। शातिर ने कुछ दिन पहले जामगांव आर थाना क्षेत्र के रीवा गहन में दूसरे की जमीन को अपना बताकर सौदा किया और 30 लाख रुपए ठग लिए थे। इस मामले में अपराध दर्ज कर जामगांव आर की पुलिस आरोपी की तलाश रही थी। इस बीच अमलेश्वर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में आरोपी अमरपुरी चौंक सुंदर नगर रायपुर निवासी अश्वनी डड्सेना (56) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अश्वनी डडसेना के खिलाफ अमलेश्वर थाने में 12 मामले दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को एचएस मढ़रिया निवासी आर्शीवाद परिसर डंगनिया रायपुर द्वारा अश्वनी डड्सेना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अश्वनी डड्सेना ने ग्राम अमलीडीह में रकबा 1.150 हेक्ट. की जमीन का सौदा किया। इकरारनामा के नाम पर 20 हजार व बाद में स्टांप के नाम पर 84,800 रुपए लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं करा रहा था। इस मामले में शिकायत के बाद थाना अमलेश्वर में अश्वनी डड्सेना के खिलाफ धारा 420, 406 अपराध दर्ज किया गया था। अमलेश्वर थाने में इससे पहले में 11 बार आश्वनी डड्सेना के खिलाफ अपहरण, धोखाधड़ी धमकाने के मामले दर्ज हो चुके हैं। अपराध दर्ज होने के बाद अश्वनी डड्सेना फरार था। इसके बाद दो दिन पहले को मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी अश्वनी डड्सेना को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अश्वनी डड्सेना एक आदतन अपराधी है, जो जमीन खरीदी बिक्री करने के नाम से कुट रचित दस्तावेज तैयार कर भोले भाले ग्रामीणों को अधिक कीमत पर जमीन खरीदने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करता है।

धमतरी के किसान से ठगे 30 लाख रुपए

इधर अश्वनी डड्सेना की गिरफ्तारी हुई और इस बीच 15 मार्च को ही जामगांव (आर) में उसके खिलाफ धारा 294, 506, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी ने धमतरी निवासी जगदीश साहू से रीवा गहन में खसरा नंबर 400 401, 407 (घ) कुल रकबा 08 एकड़ 52.05 डिसमील कृषि जमीन का सौदा अपने साथी श्यामु यादव के साथ मिलकर किया था। अश्वनी डड्सेना ने जगदीश साहू ने 30 लाख 100 रुपए ले लिए और जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं कराई। इस मामले में जगदीश साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी।  फिलहाल अश्वनी डड्सेना को न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है।