चैत्र नवरात्रि व बासंती पूजा: 22 मार्च से कालीबाड़ी हुडको में होंगे विविध आयोजन

चैत्र नवरात्रि व बासंती पूजा: 22 मार्च से कालीबाड़ी हुडको में होंगे विविध आयोजन

भिलाई। रविन्द्र निकेतन, कालीबाड़ी हुडको में चैत्र नवरात्रि एवं बासंती पूजा के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन 22 से 30 मार्च तक की गई है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए 27 मार्च सप्तमी, 28 मार्च अष्टमी व 30 मार्च नवमीं के दिन संध्या 8 बजे से भोग का वितरण किया जाएगा। प्रतिदिन संध्या 7.30 बजे से संध्या आरती की  जाएगी। 
मंदिर समिति के श्यामल रॉय, रुपक दत्ता व बबलू बिश्वास ने बताया कि 22 मार्च को सुबह 10 बजे मूर्ति स्थापना व ज्योति कशल स्थापित तथा सध्ंया आरती शाम 7.30 बजे की जाएगी। 23 से 26 मार्च सुबह 8.30 बजे से पूजा, चंडी पाठ एवं पुष्पांजलि होगी। 27 मार्च सुबह 8.30 बजे महा सप्तमी पूजा, पुष्पांजलि सुबह 10.30 बजे, देवी आमंत्रण व संध्या आरती शाम 7.30 बजे, 28 मार्च सुबह 8 बजे महा अष्टमी पूजा, पुष्पांजलि सुबह 11 बजे, भोग 11.30 बजे तथा संध्या आरती शाम 7.30 बजे, 29 मार्च को सुबह 8 बजे महा अष्टमी पूजा, चंडीपाठ व पुष्पांजलि 11 बजे तथा 11.30 बजे माँ को भाग चढ़ाया जाएगा। इसी दिन रात्रि 9.55 बजे संधी पूजा, बलिदान रात्रि 10.19 बजे, पूजा समापन एवं पुष्पांजलि रात्रि 10.43 बजे होगी। 30 मार्च को महा नवमीं पूजा सुबह 8 बजे, पुष्पांजलि 11 बजे, भोग 11.30 बजे व शाम 7.30 बजे संध्या आरती होगी। 31 मार्च को सुबह 8.30 बजे दशमी पूजा, 10 बजे पुष्पांजलि, प्रतिमा बरन 10.30 बजे, सिंदुर दान उत्सव 11 बजे, विसर्जन शाम 7.30 बजे तथा विजय दशमी व शांतिजल रात्रि 9 बजे होगा।