बसन्तो उत्सव: नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने बांधा समां

जुबली पार्क में शांति निकेतन के तर्ज पर हुआ आयोजन

बसन्तो उत्सव: नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने बांधा समां

भिलाई। जुबली पार्क सेक्टर 6 में रवींद्र सुधा भिलाई और उच्चाश ग्रुप द्वारा बसंतो उत्सव मनाया गया। खुले आसमान के नीचे पेड़ों की छाव में शांति निकेतन के तर्ज पर दर्शकों ने रवींद्र संगीत और नृत्य का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का शुरुवात गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर के छाया चित्र पर माल्यार्पण और आबीर दान मुख्य अतिथि भिलाई के जानेमाने नाट्यकार देबू रॉयचौधरी तथा रिसाली नगर निगम के एमआईसी मेंबर अनूप डे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि देबू रायचौधरी तथा विशेष अतिथि अनूप डे, साहित्य सृजन परिषद के सभापति एनएल मौरी, गोबिंद पाल, डॉ. अचिंत्य पोद्दार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बंगला पत्रिका मध्यावलय द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी रखी गई।  तेहाई नृत्य अकादमी के बच्चों ने मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया  तथा रवींद्र सुधा की और से भी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल कलाकारों को रवींद्र सुधा की और से मेमेंटो दिया गया। मंच संचालन  राजदीप सेन और श्रीमति मौ राय ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित होकर रवींद्र संगीत और नृत्य का लुफ्त उठाया।
रवीन्द्र सुधा से सिंगर बिश्वजीत सरकार, मानिमेय मुखर्जी, मानवेन्द्र दास, रणबिर पाल, रितेश परिहार, सुकुमार देवनाथ, सुचिता मुखर्जी, आत्रेय दास, चैति पाल, मौउ रॉय, अनिंदिता गांगुली, रीता दत्ता, माधुरी बिश्वास, सुमीता डे, संचैता रॉय तथा तबले वादक रानादीप बैनर्जी ने प्रस्तुति दी। वहीं उच्चाश ग्रुप से सिंगर सर्मिष्ठा नंदी, शिखा मोइत्रा, सुभश्री मित्रा, बोन्या मुखर्जी, श्राबोनी दास, सोमा रॉय, तुहिनाद्री सान्याल, गिटार वादक सुब्रत बैद्या तथा नृत्य में नीता त्रिपाठी, अनिता बंसल, नीता गरेवाल, पल्लवी कोरी, मनिषा चौधरी, मिस्टी सेथिया आदि ने नयानाभिराम प्रस्तुति दी।