दुर्ग पुलिस की नई पहल, अवैध हथियारों को जमा कराने थानों के बाहर रखे गए बास्केट

स्वेच्छा से हथियार जमा करने वालों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई

दुर्ग पुलिस की नई पहल, अवैध हथियारों को जमा कराने थानों के बाहर रखे गए बास्केट

भिलाई।  दुर्ग पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अपराधिक घटनाओं में कमी लाने नई पहल की गई है।  अपराध मुक्त जिला बनाने चाकू, कट्टा सहित अन्य घातक हथियारों को थानों में जमा कराने कैंपन चलाया जा रहा है। इसके तहत थानों के बाहर बास्केट रखे गए हैं। इसमें अवैध अथियारों को जमा करना होगा। स्वेच्छा से हथियार डालने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन अगर आब में जांच के दौरान हथियार मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पहल की शुरूआत दुर्ग जिले की वैशाली नगर थाना से की गई है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेजा के निर्देशन में थाना प्रभारी वैशाली नगर त्रिनाथ त्रिपाठी के द्वारा थाना वैशाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ऑनलाईन चाकू या अन्य माध्यम से खरीदे गये डिजाईनर चाकू या अन्य तरह के हथियार जो अपने पास मंगाकर रखे है उनके खिलाफ अभियान चलाकर उक्त हथियारों को स्वयं से थाने में जमा कराये जाने की अपील की जा रही है। अन्य किसी भी हथियार को सोशल मिडिया के माध्यम से इस तरह के फोटो को अपलोड न करने की अपील की जा रही है। यदि लोगों द्वारा स्वयं से अपने पास रखे हथियार को जमा कराया जायेगा तो उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जायेगी। अन्यथा पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।