छत्तीसगढ़ के विलुप्त खेलों को उभारने का किया जा रहा प्रयास-दत्ता
भिलाई। राजीव युवा मितान क्लब वार्ड 57 (पूर्व) सेक्टर-4 भिलाई नगर के तत्वावधान में को सासंकृतिक, सामाजिक कार्यक्रम के तहत खेलकूद आयोजित कर बच्चों एवं महिलाओं के मनोबल को बढ़ावा दिया गया।
भिलाई विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न विलुप्त होती सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उभारने का प्रयास कर रहे है जिसे भिलाई देवेन्द्र यादव प्रदेश समन्वयक की जिम्मेदारी से पूरे प्रदेश में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से क्रियान्वयन कर रहे है। सेक्टर 4 में आयोजित कार्यक्रम क्लब के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ कई प्रकार के खेल के आयोजन किए गए खेल के प्रकार ड्राइंग एंव पेंटिंग, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, कंची दौड़, रंगोली, जलेबी दौड़, 100 मीटर की दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामायण मंडली भजन कीर्तन में सम्मानित एवं सामाजिक कार्यक्रम किया गया किया। कार्यक्रम में 200 बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृति भी किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, क्लब के जिला समन्वयक आशीष यादव, भिलाई विधानसभा के समन्वयक सौरभ दत्ता, राजेश चौधरी, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष राजू रजक, संगीता ध्रुव छाया पार्षद वार्ड 58 पश्चिम, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा अध्यक्ष, विकास वर्मा , संतोषी गुप्ता उपस्थित थे।