पर्यटकों से लूटपाट करने वाले नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

पर्यटकों से लूटपाट करने वाले नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर के पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए पहुंचने वाले युवाओं के साथ आदतन लूटपाट करने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 342 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि रतनपुर के पर्यटन स्थलों में घूमने आने वाले लड़के-लड़कियों से आरोपी चाकू की नोक पर लूटपाट करते थे। इन से लूटी गई मोटरसाइकिल और चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त तीन धारदार चाकू और एक बाइक भी इनसे जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में 19 साल के धनजीर शिकारी और राजा सारथी तथा 32 साल का संतोष नेताम शामिल हैं। सभी रतनपुर के आसपास के ही रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया जबकि विधि से संघर्षरत नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि रतनपुर में मंदिर, खूंटाघाट, भैसाझार बांध और आसपास के जंगलों में घूमने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं। 28 जनवरी को अकलतरी निवासी धर्मप्रकाश पारकर ने रतनपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बाइक सवार 3 लोगों ने 22 जनवरी को भैसाझार डैम से लौटने के दौरान सूनसान जगह पर रोक लिया था। चाकू की नोक पर उन्होंने जेब में रखे 600 रुपए और टच स्क्रीन मोबाइल फोन लूट लिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले भैरवबाबा मंदिर के पास पहाड़ी के नीचे स्थित कच्चे मकान से राजा सारथी को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद बाकी आरोपी भी पकड़ लिए गए। पूछताछ से पता चला कि उन्होंने 27 जनवरी को भी दो मोबाइल फोन और नगद रुपए लूटे थे। बिलासपुर में तिफरा में उसकी बाइक और मोबाइल फोन की लूट की थी।