सोने की बिस्किट सहित 10 लाख मूल्य के चोरी का माल बरामद

वैशालीनगर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार

सोने की बिस्किट सहित 10 लाख मूल्य के चोरी का माल बरामद

सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को मिली सफलता
भिलाई। वैशालीनगर क्षेत्र के सुने मकानों में चोरी के दो मामलों का खुलासा   पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया है। इस मामले में वैशालीनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक आरोपी राहुल बंसोड पिता रविन्द्र बंसोड उम्र 20 वर्ष निवासी चंदनपारा बाबादीप सिंह नगर से सोने के जेवरात लगभग 6.250 ग्राम, चांदी के जेवरात करीब 510 ग्राम, 1 कैमेरा एवं लेंस तथा सुरेन्द्र गायकवाड़ पिता प्रकाश गायकवाड़ 30 वर्ष निवासी विकास पारा रामनगर से सोने के जेवरात लगभग 97 ग्राम, चांदी के जेवरात करीब 107 ग्राम कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए के चोरी गया सामान जब्त किया है। अकेला देता था चोरी की घटना को अंजाम। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में लगातार पटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए माल मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) के. के. वाजपेयी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक विनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं थाने की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी अवलोकन के दौरान एक संदेही का फुटेज प्राप्त हुआ था। इसकेे आधार पर क्षेत्र में पहचान के प्रयास किये जा रहे थे। उसी दौरान विशेष सूत्रों के माध्यम से आरोपी की पहचान राहुल बंसोड निवासी चंदनपारा बाबादीप सिंह नगर थाना वैशाली नगर के रूप मे सुनिश्चित हुई। टीम द्वारा आरोपी राहुल बंसोड़ की पतासाजी की जा रही थी जिसकी अपने मोहल्ले में घूमते देखे जाने की सूचना मिलने पर बाबा दीप सिंह नगर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर तकरीबन एक माह पूर्व जवाहर नगर में एक सूने मकान का ताला रात के समय तोडकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम चोरी करना एवं तकरीबन 10-11 दिन पूर्व विवेकानंद कालोनी शांतिनगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व 01 कैमेरा बोरी करना जिसमे से कुछ जेवरात को अपने जीजा सुरेन्द्र गायकवाड को देना और बाकी जेवरात, कैमेरा तथा लेंस को अपने घर में छिपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मशरूका सोने-चांदी के जेवरात व कैमेरा बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी सुरेन्द्र गायकवाड के कब्जे से चोरी की मशरका सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना वैशालीनगर से की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक संतोष गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, समीम खान, उपेन्द्र यादव, विकांत कुमार एवं थाना वैशाली नगर से सउनि केसेन्द्र सिंह, सुरेश पाण्डेय, आर, जितेन्द्र सिंह, निलेश पाण्डे, आवेश सिद्धीकी की उल्लेखनीय भूमिका रही।