नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के नारों से गुंज उठा भिलाई शहर
आकर्षण का केन्द्र रहा भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा आयोजित प्रभात फेरी
भिलाई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भिलाई बंगाली समाज द्वारा सोमवार 23 जनवरी को प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया गया। प्रभात फेरी रबिन्द्र निकेतन हुडको कालीबाड़ी से प्रारंभ होकर सेक्टर-1 स्थित नेहरू कल्चरल भवन में समाप्त हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर अपने बातें रखी। पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे, के नारों से भिलाई शहर गूंज उठा। पराक्रम दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम जननायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की १२६ वी जयंती के अवसर पर भिलाई बंगाली समाज द्वारा हुडको कालीबाड़ी से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए नेहरू सांस्कृतिक भवन तक भव्य प्रभात फेरी ( रेली) निकाली गई, जिसमे समाज तथा अन्य समुदाय के लोग भारी संख्या में नेताजी को श्रद्धा अर्पित करते हुए बढ़ चढ़ के भाग लिए। जयहिंद के नारे लगाते हुए तथा देशभक्ति गाने के साथ लोगो में गजब का उत्साह देखा गया। श्री विश्वजीत विश्वास द्वारा ट्रॉली में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। मिलन संघ सेक्टर१ द्वारा रैली का स्वागत किया गया ।
सोमवार को भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, रिसाली पार्षद अनूप डे, भिलाई के पार्षद एकांश बंछोर, पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, भिलाई बंगाली समाज के अध्यक्ष डीके दत्ता, सचिव राजदीप सेन, वाइस प्रेसिडेंट बिमान दास (गोरा), पूर्व अध्यक्ष पेट्रोन मानव सेन, सुप्रभात पाल, सुबीर भट्टाचार्य, संजीव मुखर्जी, सुबीर चन्द्र रॉय, रंगोन सेनगुप्ता, कोषाध्यक्ष प्लबन बोस, सरसीज घोष, सुबीर भट्टाचार्य, संजीव मुखर्जी, उज्जल मजूमदार,सुप्रभात पाल, गोपाल चक्रवर्ती, भुवन चटर्जी, तरुण पाल, सुबीर चंद्र राय, रंगून सेनगुप्ता, श्यामल राय, सुभांकर राय, सुबीर राय, पी के नन्दी, सुभाशीष डे, एस पी डे, आकाश माझी,श्रीमती सोमा देव, दीप माझी, ऋषभ पाल, तनय कर, स्वयं बनर्जी, अमिताभ दास, रमेश मंडल, सम्राट सेनगुप्ता, अरूप सेनगुप्ता, समीर घोषाल, विद्युत चौधरी, अरूण सरकार, अंजन दास, बोबी नन्दी, पुलक सापुई , श्यामल गोस्वामी, पुलिन पाल, बुकुन विश्वास, श्रीमती स्वर्णसुधा मुखर्जी, श्रीमती डालियां मुखर्जी, श्रीमती सुभामिता सेन, श्रीमती सोमा दत्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभांकर रॉय ने दी।
Hey Folks, Catch J.M.C LIVE BAND Live Today at Open Air Theatre Civic Centre from 7:30 pm onwards For Celebrating Netaji Subhash Chandra Bose Birthday..