सीआईएसएफ ने संभाली आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा
नई दिल्ली । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 1 सितंबर 2022 से आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा संभाल ली है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक टुकड़ी ने नागपुर के महल इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय हेडगेवार भवन की सुरक्षा संभाल ली। संगठन के एक सूत्र ने बताया कि सीआईएसएफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को 'जेड प्लस सुरक्षा कवर' भी मुहैया कराएगा।
150 सुरक्षाकर्मियों ने संभाली कमान
सूत्रों ने बताया कि कल शाम पहुंचे अधिकारियों समेत करीब 150 सुरक्षा कर्मियों ने राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और नागपुर पुलिस की जगह ले ली जिन्होंने पिछले करीब 15 साल से संघ मुख्यालय को सुरक्षा मुहैया कराई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले आरएसएस मुख्यालय और भागवत को खतरे की आशंका के कारण जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया था।