बिहार में बम धमाके से अब तक 14 की मौत
भागलपुर (एजेंसी)। बिहार में भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे एक घर के अंदर हुए बम धमाके ने तबाही मचा दी। कुल तीन घर इस धमाके में जमींदोज हो गए, वहीं एक महिला व एक बच्चा समेत 14 की मौत हो गई। वहीं कई घायलों को रात एक बजे तक मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। आसपास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बम धमाके की गूंज ने नींद में सोए शहरवासियों के होश उड़ा दिए। आसपास के एक दर्जन मोहल्ले के 10 हजार घरों ने धमाके की आवाज सुनी और लोग दहशत में आ गए। करीब एक लाख लोगों की नींद टूट गई। धमाके की गूंज इतनी अधिक थी कि नींद में सोए लोग घरों से बाहर निकलने लगे। विक्रमशिला कॉलोनी, रामसर, उर्दू बाजार, बिजली चक मुहल्ले के बच्चे जग गए और घरों में रोने लग गए। बुजुर्ग और महिलाओं के चेहरों पर दहशत थी तो वहीं युवा धमाका की आवाज की तरफ तेजी से बढ़ने लगे। 10 मिनट के अंदर पहुंचे लोगों ने बारूद और भवन के मलबे के धुएं से इलाके को सना पाया।
धुएं का गुबार जैसे-जैसे कम हुआ धमाके का असर सड़कों पर दिखने लगा। सामने के मकान के शीशे और शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बदहवास लोग ग्रिल खोलकर निकलने लगे। चीख-चिल्लाहट के बीच स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में जुट गए। काजवलीचक, रामसर, विक्रमशिला कॉलोनी, उर्दू बाजार, लहेरी टोला, ततारपुर चौक, डीएन सिंह रोड, स्टेशन चौक, लालकोठी के रहने वाले अधिकांश घरों के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे थे।